Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया गया टिकैत का जन्म दिन

बस्ती। कुदरहा ब्लॉक मुख्यालय के सामने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिन किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया गया ।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसान जागृति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल संघठन मंत्री बस्ती मंडल राम नवल किसान ने महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया ।राम नवल किसान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि टिकैत जी किसानों के मशीहा थे ।वे किसान की हर समस्या के लिए लड़ाई लड़ते थे और किसानों का हक दिलाने का काम करते थे ।किसानों के लिए वे सब कुछ त्याग कर जीवनपर्यंत लड़ाई लड़ने का काम किये ।उन्होंने कार्यकर्ता व किसानों से चौदह अक्टूबर को होने वाली महापंचायत विकास भवन पहुंचने की अपील की । वही कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद्र शर्मा ने किया ।
मौके पर फूलचंद्र चौधरी ,राधेश्याम गौड़ , अब्दुल कलाम ,लवकुश पाल ,राम तिलक भारती ,अनिल कुमार ,संतराम ,शोहरता देवी ,उषा देवी ,सुग्रीम ,शैलेश पाल ,राम गोपाल ,राम जगत चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।