Wednesday, November 13, 2024
बस्ती मण्डल

शौचालय का निरक्षण करती उप लोकायुक्त के शिकायत पर, दूसरे दिन भी जांच में पहुंची टीम, मिली खामिया

बस्ती! विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत आहर में दूसरी बार सोमवार को सीडीपीओ कप्तानगंज/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मिथलेश बौद्धकी अगवाई में तीन सदस्यों की टीम द्वारा जांच किया गया! सुबह से सांय हो गया जांच पूर्ण नहीं हो पाया!जांच के दौरान देखा गया लाभार्थियों के खाते में शौचालय का भुगतान हो जाने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं हुआ जिसमें 20 शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, 10 निर्माणाधीन है,चकरोड पर मिट्टी कार्य में अनियमितता व स्ट्रीट लाइट एक खम्भे पर नहीं पाया गया व मौके पर नौ खम्बे पर लगे स्ट्रीट लाइट खराब पाये गये! वही गाँव के दो लोगों ने लिखित शिकायत की है मनरेगा में बिना कार्य किये मेरे खाते में भुगतान कर दिया गया , खाते में आये पैसे को प्रधान द्वारा हमसे ले लिया गया ! वही शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कुछ लोग बाहर नौकरी करते है प्रधान द्वारा उनके खाते में मनरेगा का का भुगतान करा दिया गया, प्रधान द्वारा अपने लोगों को मनरेगा में रोजगार दिया गया,!लोगों ने शिकायत किया प्रवासी मजदूरों को लाकडाउन के दौरान न एक हजार रूपया मिला न राशन कीट मिला ! सीडीपीओ द्वारा कई बार फोन करने पर भी सचिव सुरेन्द्र कुमार राव ग्राम पंचायत में कराये गये कार्या के अभिलेखों के साथ उपस्थिति नहीं हुये,जिससे इन्टर लाकिंग निर्माण की जांच नहीं हो पाया !
जांच अधिकारी मिथलेश बौद्ध ने बताया कुछ बिन्दुओं पर जांच किया जिसमें अभिलेखों के साथ सचिव की उपस्थिति न होने के कारण जांच पूर्ण नहीं हो पाया! ! पूर्ण जांच होने पर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौप कर कार्यवाही की जायेगी! एक अक्टूबर को हुए जांच में कुछ जगहों पर बिना इन्टर लाकिंग निर्माण किये व बिना खडन्जा का निर्माण कराये भुगतान कर लिया गया है!आहर निवासी उपेन्द्र पान्डेय व अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत आहर ,ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये कार्या में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर 11-08-2020 को उप लोकायुक्त उत्तर प्रदेश को लिखित शिकायत किये थे! इस अवसर पर सहायक अभियन्ता बस्ती अनवारूल हक, ग्राम प्रधान सहायक बस्ती विजय कुमार तिवारी व ग्राम प्रधान बब्लू वरूण, एडवोकेट राघवेंद्र प्रसाद पान्डेय, हरिराम पान्डेय, बब्लू पान्डेय,धर्मन्द्र त्रिपाठी,विनोद निषाद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे!