Thursday, April 25, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा सरकार से दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को सिर्फ धोखा मिला है-राम प्रसाद चौधरी

बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के हलुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को सिर्फ धोखा मिला है।आजादी के 70 साल बाद भी यह समाज देश की मुख्यधारा से आने के लिए संघर्ष कर रहा है और अधिकार देने के नाम पर केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार केवल गुमराह कर रही है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों के साथ धोखा किया है जिसकी वजह से प्रदेश का किसान ,नौजवान परेशान है। जिसका जवाब आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा कर ही रहेगा। उन्होंने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में ही पुलिस द्वारा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और भाजपा सरकार पुलिस कर्मियों को बचाने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं और किसानों को चलने वाली प्रदेश की सरकार का दिन अब खत्म होने वाला है। भाजपा अब दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है। भाजपा जब भी सत्ता में आती है तो युवाओं, किसानों, बेरोजगारों को सिर्फ चलने का काम करती है जिससे इस बार सबका मुंह बंद हो गया है। यह सरकार युवाओं को बर्बाद कर रही है। युवाओं को रोजगार ना देकर बेरोजगार बनाने पर तुली हुई है। जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रदेश के युवाओं को जागरूक कर उन्हें उनका हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है। श्री चौधरी करो ना कॉल की चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहां की भाजपा सरकार में अमीर और अमीर गरीब और गरीब होता जा रहा है। लोगों का रोजी रोजगार छिन गया। इस सब का जवाब आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाता पूरा का पूरा हिसाब किताब भाजपा से लेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मजबूत सरकार बनने जा रही है। इस उद्देश को लेकर जन जागरण अभियान जारी है। आने वाले समय में भाजपा को जड़ से उखाड़ने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने उच्च सदन में कहां है कि सरकार जातिगत जनगणना करा ले और जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसे उतनी भागीदारी दी जाए। बहुत संघर्षों के बाद अपनी ही सरकार से बगावत करने के बाद मंडल आयोग लागू कराने में सफलता मिली थी। अब यह सरकार उस आयोग के कानून को भी नहीं मान रही है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह, पूर्व महासचिव निजामुद्दीन, अब्दुल कलाम मलिक, जिला पंचायत सदस्य शंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बंधु चौधरी, गंगाराम चौधरी, अरविंद यादव, शंकर यादव, एमडी लाला, पारस यादव प्रधान बलुआ, संजय प्रधान बढ़नी, बीडीसी करुण गुप्ता, आरुषि यादव, बालमुकुंद प्रधान धधरिया, दीपांकर गौतम, राधेश्याम पांडे, अब्दुल रब, रामफेर, राम ललित, हरिप्रसाद, राकेश चौधरी, राम सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।