Friday, July 5, 2024
गोरखपुर मण्डल

डीएम ने किया विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत शिकायत/ व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर अवस्थापित

देवरिया (गुरूमीत सिंह)जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट अवस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देवरिया कार्यकक्ष के सटे केबिन में, शिकायत/ व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर अवस्थापित करते हुए प्रभारी अधिकारी हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर को तथा सहायक प्रभारी हेतु सीडीपीओ सदर दयाराम, अजय नायक, बैतालपुर के के सिंह, गौरी बाजार सत्येन्द्र सिंह, भाटपाररानी गोपाल सिंह, सलेमपुर विमल पाल सिंह, भलुअनी रिचा पाण्डेय की तैनाती शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में की है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उक्त अधिकारीगण नोडल ऑफिसर, निर्वाचन कण्ट्रोल रूम, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवरिया के पर्यवेक्षण में कार्य निष्पादित करेंगे। शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर निर्वाचन की घोषणा की तारीख से प्रचलित होगी, जो चौबीसों घंटे चालू रहेगी। काल सेंटर को एक टोल फ्री दूरभाष संख्या दी जायेगी, जिसकी 3 या 4 हंटिंग लाइनें होंगी। इस दूरभाष नम्बर का जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे निर्वाचनों से संबंधित भ्रष्ट आचरणों के बारे में निर्वाचन अनुवीक्षण तन्त्र को सूचना दी जा सके। नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर के अधिकारी शिकायतें प्राप्त करेंगे और रिकॉर्ड करेंगे तथा उसे संबंधित अधिकारी या उड़नदस्ता टीम को पहुंचाएंगे, जिससे बिना विलंब के कार्यवाही की जा सके। प्राप्त मौखिक शिकायतें भी शिकायत रजिस्टर में दर्ज की जाएगी तथा व्यय से संबंधित शिकायतें तुरंत उड़न दस्ते के संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी, जिसकी एक प्रति रिटर्निंग ऑफिसर और व्यय प्रेक्षक को भी देनी होगी। यदि आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत है तो एक प्रति सामान्य प्रेक्षक को भी देनी होगी। शिकायतकर्ता का नाम व पता, शिकायत की प्रकृति, शिकायत का समय और नियंत्रण कक्ष द्वारा शिकायत पर की गई कार्रवाई के विवरण हेतु नियत प्रोफार्मा पर रजिस्टर का रख रखाव भी काल सेन्टर द्वारा किया जायेगा। व्यय प्रेक्षक व सामान्य प्रेक्षक समय-समय पर इस रजिस्टर का निरीक्षण करेगें।