Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेश

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का घेराव कर यूथ कांग्रेस की महिलाओं ने दी चूड़ियां

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची, जहां कांग्रेस की महिला यूथ ने उनके काफिले को चूड़िया और काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं, ‘स्मृति इरानी गो बैक’ और ‘स्मृति इरानी इस्तीफा दो’ के नारे लगाए गए।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद वह सर्किट हाउस गईं। इस दौरान उन्हें सपा महिला कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार को वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के काफिला को घेर लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘स्मृति इरानी गो बैक’ और ‘स्मृति इरानी इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए गए।