Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की प्रतिमा को सम्मान न मिला तो आन्दोलन- अनिल कुमार पाण्डेय

बस्ती । हिन्दी आलोचना सम्राट आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के 136 वीं जयन्ती अवसर पर सोशल क्लब जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में उनकी बड़े बन के निकट उपेक्षित पड़ी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया गया। क्लब जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि उपेक्षित प्रतिमा को उचित स्थान पर स्थापित करने के लिये क्लब निरन्तर सक्रिय है। उपेक्षित प्रतिमा का रंग रोगन और सफाई का कार्य क्लब की ओर से किया गया था। यदि शीघ्र प्रतिमा को सम्मानजनक स्थान पर स्थापित न किया गया तो आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलन भी किया जायेगा।
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, संरक्षक रामानन्द नन्हें, महामंत्री अमर सोनी ने कहा कि जनपद के अगौना में जन्मे आचार्य शुक्ल हिन्दी साहित्य की निधि है किन्तु विडम्बना ही है कि उनकी प्रतिमा गृह जनपद में ही घोर उपेक्षा का शिकार है। जयन्ती अवसर पर भी प्रशासनिक अधिकारी जरूरी नहीं समझते प्रतिमा स्थल तक पहुंचे।
आचार्य शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में रमेश गुप्ता, वीरू चौधरी, शैलेष पटेल, राहुल पटेल, अखण्ड पाल, दीपक गौड़ आदि शामिल रहे।