Monday, September 9, 2024
Others

कांग्रेस पार्टी ने बूथ स्तर तक विस्तार पर चर्चाएं तेज किया

बस्ती। गायघाट कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत बृहस्पतिवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बस्ती के अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कुदरहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन एकता मैरेज हॉल में क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद युसूफ अंसारी की देखरेख में संपन्न हुआ । बैठक में न्याय पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के संगठन के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । बैठक में पूर्व विधायक अंबिका सिंह ,पूर्व विधायक राम जियावन, प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग) किताबुल्लाह अंसारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह(प्रभारी महादेवा विधानसभा) विकास श्रीवास्तव, अनिल भारती(महासचिव) ,हरिश्चंद्र तिवारी, महेंद्र श्रीवास्तव , अमर बहादुर शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, शेर मोहम्मद, विवेक श्रीवास्तव(प्रभारी कुदरहा) महेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर तिवारी, इरफान अहमद चंद्र भूषण सिंह, हीरा सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।