Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के द्वितीय पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब

तकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक । पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की दूसरी पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक गांव भिटहां मे श्रद्धा, सम्मान और विरह के मिले जुले भाव के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगों ने पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में गरीबों में वस्त्र वितरित कर रहे सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी बड़े पुत्र डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी फफक फफक कर रो पड़े पिता की याद में डॉ उदय इस कार्यक्रम में गमजदा दिखे। उमड़े जन सैलाब ने शैक्षणिक जगत के पितामह को श्रद्धा और सम्मान के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित किया। ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ की दिल मे टीस लिए जब चतुर्वेदी परिवार अपनी श्रृद्धांजलि देने के लिए स्व चतुर्वेदी के चित्र के सामने पहुंचा तो पूरा परिवार उन्हे याद करके फफक पड़ा। इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ,सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, उनकी माता, बहुएं सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, भतीजे, जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी भी फफक कर रो पड़े। कुछ पलों के लिए तो ‘चतुर्वेदी विला’ का भव्य एवं खचाखच भरा परिसर गम और सन्नाटे मे डूब गया। परिवार की मुखिया ने अपनी दोनों बहुओं सविता चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी के साथ मौके पर मौजूद क्षेत्र की हजारो गरीब महिलाओं को अंग वस्त्र और नकद धनराशि दान किया। बाद मे सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी के साथ परिवार के अन्य लोगों ने सैकडों गरीब पुरुषों मे भी अंग वस्त्र वितरित किया। इससे पहले भतीजे सदर विधायक जय चौबे की देखरेख मे स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के दोनो पुत्रों डा उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं राकेश चतुर्वेदी के साथ ही बहुएं सविता चतुर्वेदी एवं शिखा चतुर्वेदी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने श्रद्धेय स्व पिता के आत्मा की शान्ति के लिए अनुष्ठान भी किया। भजन गायक गोरखनाथ मिश्र और उनकी टीम ने अपनी भजन प्रस्तुतियों से श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि देने वालों मे बसपा के खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी सुबोध यादव, वेद प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, बसपा नेता नित्यानंद यादव, दानिश खान ,निहाल पाण्डेय,अंकित पाल,आलोक सहित हजारों लोग मौजूद रहे।