Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

विकास के जो भी काम अधूरे हैं उसे2 माह में पूरा करा लिया जायेगा-ब्रम्हदेव यादव

बस्ती। ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत कुदरहा की त्रय मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उनतीस करोड़ पैतालीस लाख रुपये का लेबर बजट पास हुआ ।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख मुराती देवी की अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुआ । खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने पिछली वित्तीय वर्ष में हुए कार्यो को गिनाने के साथ साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में भी विस्तार से बताया ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना दस्तक अभियान , वंदना योजना , आयुष्मान भारत व कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से बताया ।
वही पशु चिकिताधिकारी डॉ फज़ील खान ने निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान एन ए डी सी पी योजना ,पशुओ पर के सी सी जैसी तमाम योजनाओ के बारे में बताया
।ए डी ओ ए जी इंद्रजीत ने धान की पराली को न जलाने की सभी से अपील की साथ ही साथ किसान सम्मान निधि ,वर्मी कम्पोस्ट ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया । वही शिक्षा विभाग ,बाल विकास पुष्टाहार ,जलनिगम विभाग सहित अन्य विभाग के लोगो ने अपनी उपलब्धियां गिनाई ।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव देवा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जो भी अधूरे व जरूरी कार्य कराना है तो हर हाल में दो महीने में पूरा करा लिया जाय । प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत लगभग सौ मजदूरों को सत्तर दिन का हर हाल में रोजगार दिया जाय । साथ ही साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की भी समस्याएं सुनी । सर्वसम्मति से उनतीस करोड़ पैंतालीस लाख का बजट पास हुआ ।
मौके पर सुबाष चंद्र दुबे ,महंथ पाल, राम प्रकाश यादव ,महंथ यादव ,अवधेश कुमार , अमित  शुक्ल ,विजय यादव ,भोलू पाल ,राम प्रकाश सिंह ,इंद्र कुमार , अजीत सिंह ,रीमा चौधरी ,वृश्या सिंह ,शैलेन्द्र , राहुल ,अखिलेश चौधरी , नीरज ,राम शंकर , शबनम , सुभाष ,सच्चिदानंद ,इंद्रजीत सहित तमाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।