Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

शिवसेना ने अत्याचार के विरोध में सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार को    पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया गया।

भेजे ज्ञापन में प्रदेश में बढ रहे बलात्कार, हत्या, डकैती को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त किये जाने, हाथरस, बलरामपुर, भदोही की बेटियों को न्याय दिलाने, दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने आदि की मांग शामिल है। शिवसेना ने चेतावनी दिया है कि यदि स्थितियां न सुधरी तो वह आन्दोलन को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में भवानी सेना जिला प्रमुख रेखा मोदनवाल, संगठन महामंत्री लवकुश सिंह, राम प्रकाश गौतम, इन्द्रपाल प्रजापति, सुनील मिश्र, गीता चौधरी, रोशनी, लक्ष्मी, शिवकुमार मोदनवाल, सर्वजीत मिश्र, शुभम शर्मा आदि शामिल रहे।