दलित बेटियों पर जुल्म के खिलाफ समाजवादियों ने सौंपा ज्ञाप
बस्ती। समाजवादी पार्टी अनुसचित जाति, अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम उजागिर गौतम के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में हाथरस, बलरामपुर, भदोही में दलित बेटियों पर जुर्म करने वालों को कठोर दण्ड, 50 लाख रूपये का मुआवजा की मांग किया गया है।
सपा के युवा नेता विजय विक्रम आर्य ने कहा कि प्रदेश में दलित बेटियों पर अत्याचार शर्मनाक है। भाजपा की सरकार में दलित, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें थाना पुलिस व प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। आने वाले चुनाव में भाजपा को करारा जबाब देने का अनुसचित जाति, अनुसूचित जन जाति समाज के लोग मन बना चुके हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रामशंकर निराला, रवि प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, गिरीश चन्द्र, योगेन्द्र कुमार, महेन्द्र कन्नौजिया, डा. राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार आर्य, मनोज कुमार राना, प्रभात कुमार, राजेश कुमार भारती, झमईराम, संजय कुमार, जगराम पटेल, प्रिन्स कुमार अदि शामिल रहे।