Friday, June 13, 2025
बस्ती मण्डल

सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदेय स्थल पर रहें उपस्थित-जिला निर्वाचन अधिकारी

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हत तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है।

तृतीय विशेष अभियान की तिथि दिनांक 27 नवम्बर 2021 (शनिवार) को है। बूथ लेबिल अधिकारी उक्त दिनांक को अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। जनपद में समस्त अर्ह मतदाताओं से अपील है कि दिनांक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे हों वे अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर सम्मिलित करा सकते हैं, जो मतदाता शिफ्टेड एवं डबल हो गये हैं, वे अपना नाम फार्म-7 भरकर अपमार्जन करा सकते हैं, जो मतदाता मृतक हो गये हैं, उनके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा फार्म-7 भरकर मतदाता सूची से नाम अपमार्जित करा सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में प्रविष्टियां गलत हैं, वे मतदाता फार्म-8 भरकरर संशोधन करा सकते हैं।