Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

किसान आन्दोलन का एक वर्ष पूरा, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आन्दोलन-दिवान चन्द पटेल

बस्ती । संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली की सरहद पर चलाये जा रहे किसान आन्दोलन का एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि किसान पहले चरण की बड़ी लड़ाई जीत गये हैं और वह दिन दूर नहीं जब एमएसपी पर कानून बनाने की गारंटी, बिजली, पराली, शहीद किसानों को मुआवजा आदि के मुद्दों पर सरकार को निर्णय लेना ही होगा।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिवान चन्द पटेल ने कहा कि किसान आन्दोलन केवल आर्थिक मोर्चे पर अधिकार हासिल करने मात्र का आन्दोलन नहीं रह गया है, कुछ राजनीतिक दलों ने षड़यंत्रपूर्वक किसानों को जाति, धर्म, सम्प्रदाय क्षेत्रवाद में विभाजित करने की जो साजिश रची थी वह भी एक वर्ष के भीतर विफल हो गया। हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई देश के सभी जाति, धर्म के लोगों का किसानों को समर्थन मिला, पाकिस्तानी, खालिस्तानी, आतंकवादी, आन्दोलनजीवी कहने पर भी वे डिगे नहीं। तीन काले कृषि कानूनों की वापसी प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये दिवान चन्द पटेल ने कहा कि यदि सरकार ने समय से किसानों की मांग मान लिया होता तो साढे सात सौ किसानोें की शहादत न होती। कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की अन्य मांगों को पूरा नहीं कर देती।