जनसंख्या वृद्धि पर समय रहते हर व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए-सोमनाथ निषाद
बस्ती।समय रहते एक बच्चा नीति को प्रोत्साहन नहीं दिया गया तो आगे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है उक्त विचार दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा भदेश्वनाथ मे आयोजित एक सेमिनार में समाजसेवी सोमनाथ निषाद संत जी ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर समय रहते हर व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए क्योंकि आगे यदि सबसे बड़ी कोई समस्या होगा तो वह है जनसंख्या यदि समय रहते इस विस्फोटक समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो वह दिन दूर नहीं जब जल के लिए लोग जंग लड़ेंगे
डॉ मनोज सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ ने कहा कि एक बच्चा नीति पर सरकार के साथ-साथ यदि समाज के प्रबुद्ध वर्ग विचार नहीं किया तो प्रदेश देश की स्थिति बहुत ही चिंताजनक हो जाएगा जनसंख्या के विस्फोटक स्थित से महंगाई, बेरोजगारी ,जल, जमीन पर एक साथ प्रभाव पड़ेगा उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि एक बच्चा लड़की या लड़का जो भी हो को पूरा प्रोत्साहन खास करके एक लड़की पैदा करने वाले दंपति परिवार को आरक्षण के साथ-साथ वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो सरकार आम जनमानस को उपलब्ध करा रही है
हरिओम चौधरी अवधेश सिंह ने कहा कि सरकार समाज यदि नहीं चेता तो भोजन, जल के लिए जंग लड़ना पड़ेगा सरकार को चाहिए कि एक बच्चा नीति को कठोरता के साथ लागू करें जिससे समाज के लोग उसे स्वीकार करें और प्रदेश और देश की खुशहाली की ओर चलें
डॉ अमित शर्मा ने विस्फोटक हो रही भारतीय जनसंख्या पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में जनसंख्या नीति बनाते समय जातीय धार्मिक संस्कृत को आधार नहीं बनाना चाहिए सरकार को चाहिए देश में जल्द से जल्द एक ऐसी जनसंख्या नीति बनाए जो सबको मान्य हो
कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश गोस्वामी व संचालन आलोक कुमार ने किया कार्यक्रम के मुख्य रूप से विनोद कुमार गुप्ता, आदित्य पांडे, शंभूनाथ निषाद, सत्यप्रकाश, नफीस भाई, नौशाद अहमद, जावेद अख्तर, बबलू श्रीवास्तव ,पूनम देवी ,सावित्री त्रिपाठी, रंजना मिश्रा, ज्योति सिंह, अनुराधा चौधरी डा.अर्चना सहित अनेक लोग उपस्थित थेम