Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

दलित महिलाओं ने लगाये आरोप, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बडेरिया बुजुर्ग निवासिनी सोनी पत्नी राजेन्द्र, राधिका पत्नी स्वर्गीय सोहनलाल, अन्नू पुत्री सोहनलाल ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री आदि को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में सोनी ने कहा है कि वह गरीब दलित जाति की विधवा महिला है, उसकी पुश्तैनी जमीन मोहल्ला पिकौरादत्तूराय में है। नामान्तरण हेतु मुकदमा नायब तहसीलदार सदर के न्यायालय में विचाराधीन है।
पत्र में सोनी ने कहा है कि उसकी आराजियत पर बस्ती खास के कुछ लोगों ने अपने नाम दर्ज करवा लिया, उसकी आपत्ति पर नायब तहसीलदार सदर ने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया । सोनी के अनुसार नायब तहसीलदार सदर के न्यायालय में कार्यरत राजेश मिश्र ने कहा कि यदि अपने पक्ष में आदेश कराना चाहती हो तो 50 हजार रूपये की व्यवस्था करके तहसील गेट पर मिलो। जब सोनी ने कहा कि वह गरीब विधवा महिला है और इतने पैसों का इंतजाम कहां से कर पायेगी तो राजेश ने अश्लील टिप्पणी करते हुये कहा जब पैसा नहीं है तो शाम को मिलो। राजेश मिश्रा और प्रविन्द्र गिरी ने उसके और उसकी बेटी अन्नू के साथ अश्लील व्यवहार किया। उसने राजेश मिश्रा और प्रविन्द्र गिरी पर गंभीर आरोप लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई और न्याय दिलाने की मांग किया है