दौलत राम स्काउट भवन में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ मनाई गई गांधी जयंती
बस्ती। दौलत राम स्काउट भवन गांधी नगर बस्ती के सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनाई गई गांधी,शास्त्री जयंती,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सीख आज भी प्रासंगिक है,बापू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें ऊर्जा मिलती है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ.कुलदीप सिंह ने राष्ट्रपिता और वर्तमान परिवेश में स्काउट गाइड की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
जिला संस्था के जिला उपसचिव स्काउट गाइड घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।
ध्वजारोहण, माल्यार्पण,पुष्प अर्चन,गाँधी भजन, पौधरोपण, सामूहिक स्वच्छता आदि कार्यक्रमों के साथ बापू के प्रिय भजन गाय गए। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ला ने किया, ट्रेनिंग काउंसलर श्रवण गुप्ता, शुभम गुप्ता ,राम कुमार निषाद, सौरभ दुबे, राज मन शर्मा ,सचिन यादव, शुभम गुप्ता ,आदर्श मिश्रा ,दिलीप कसौधन, वैभव कांत सोनी, नेहा गुप्ता , शीबा इदरीशी, शालिनी गुप्ता,जिला विधि सलाहकार एडवोकेट प्रभाकर मिश्रा, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।