Wednesday, April 30, 2025
गोरखपुर मण्डल

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देवरिया (गुरूमीत सिंह) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग केंद्र,देवरिया में प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मतदान संबंधी क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग में गुलशन,आसिया,निधि,प्रियंका ने मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता में तनु,शीला,जीनत, नीतू, वंदना,अनुराधा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें मतादान का लोकतंत्र में महत्त्व बताते हुए आगामी विशेष पुनरीक्षण तिथि 27 नवम्बर को 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा बीएलओ के माध्यम से वोटर बनाने की बात कही। एनएसआईसी प्रबंधक विक्रम प्रताप सिंह ने समस्त प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाते हुए स्वीप कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की बात कही। कार्यक्रम में हिमांशु, भोला यादव,अमृता शर्मा,कृति श्रीवास्तव,अमित कुमार,राजीव राय आदि उपस्थित रहे।