Saturday, May 4, 2024
राजनैतिक

27 नवम्बर से 27 दिसम्बर के बीच होगा चंडीगढ़ नगर निगम का चुनावी महासंग्राम

– 35 वार्डो में चुने जाएंगे नए निगम पार्षद

चंडीगढ़ 24 नवम्बर 2021 (ख़बर पालिका)चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है यह चुनावी संग्राम इन बार 27 नवम्बर 2021 से 27 दिसम्बर 2021 के बीच होगा 27 नवम्बर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी 24 दिसम्बर को मतदान व 27 दिसम्बर मतगणना, जिस में 6 लाख 30 हजार 311 मतदाता इस बार निगम की सरकार चुनेंगे। जिस में 2 लाख 99 हजार 581 महिला मतदाता व 3 लाख 30 हजार 713 पुरुष मतदाताओं के साथ 17 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस बार मतदान के लिए 694 मतदान केंद्र बनाये गए है प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1000 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। चुनावी संग्राम में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार चुनाव प्रचार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय दिया गया है जो कि मतदान से 72 घंटे पहले ही बंद करना होगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो के लिए राहत की खबर है कि वो इस बार 5 लाख रुपये तक चुनावी खर्च कर सकेंगे लेकिन उन का सोशल मीडिया प्रचार खर्च भी इस बार चुनाव प्रचार खर्च में जोड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग ने इस बार नामांकन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी है जो की चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आयोग की वेबसाइट https://chandigarh.gov.in/departments/state-election-commission पर जा कर ऑनलाइन नामांकन भी भर सकते है लेकिन उन को अपना एफिडेविट,फ़ोटो व हस्ताक्षरित दस्तावेजो को शारीरिक रूप से उपस्थित हो कर ही जमा करवाने होंगे। प्रत्याशी किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के किये 5025108 व 5025109 पर काल भी कर सकते हैं या फिर सेक्टर 17 स्थित राज्य चुनाव आयोग के आफिस में संपर्क कर सकते है।

इस बार निगम के चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी पहली बार चुनाव लड़ेगी कांग्रेस व भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में होंगे,अकाली दल व बसपा के सांझा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी राजनीतिक दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दल व राजनीतिक दलों से नाराज आजाद उम्मीदवार भी चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावी महासंग्राम में अपनी किस्मत आजमाएंगे।