महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा के हुनर
मुंडेरवा/बस्ती। महिला थानाध्यक्ष श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय द्वारा प्रेम बाबू सुमित्रा देवी इंटर कालेज लोहदर मुंडेरवा में छात्राओ को आत्मरक्षा के उपाय बताए गए।
उन्होंने आगे कहा कि महिलायें अपने ऊपर होने वाले अत्याचार को दबाएं नही, बल्कि अत्याचारियों के खिलाफ आवाज, उठाएं।कही आते जाते समय रास्ते में कोई परेशान कर तो अपने माता पिता से जरूर बताएं, वरना आजकी चुप्पी कल की बड़ी मुसीबत बन जाएगी।
अपने सहकर्मियों से उचित और मर्यादित व्यवहार करें। काम के अलावा अतिरिक्त बातों से परहेज करे।रास्ते मे मनचलों द्वारा फबती कसने पर तुरन्त 1080 पर फोन करें।अपने फोटो सिर्फ लाइक बढ़ाने के लिए कभी भी सोशल मीडिया में पोस्ट न करें, आप जैसे हैं बस उसी में संतुष्ट रहें, किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही। यह विश्वास करें कि आप अपने माता पिता की सबसे लाडली परी हैं।अपने आप को शारीरिक श्रम, व्यायाम और सन्तुलित भोजन करके मजबूत और स्वस्थ रखें। कमजोर नहीं। स्वयम को कमजोर बिलकुल भी न समझे।
कोई आपको स्पर्श करें तो बैड टच और गुड टच का विचार करें। बैड टच का विरोध तुरन्त करें।परिवार में किसी प्रकार का शोषण हो रहा हो तो उसे भी एक सीमा से ज्यादा बर्दास्त न करें। जमीन, जायदात, भाई, पटीदारी के झगड़े के समाधान के लिए पुलिस को विभिन्न न0 पर सम्पर्क करें।कही अकेले सुनसान रास्ते मे किसी के द्वारा पीछा करने, किसी खतरे की आंशका होने पर मोबाइल में लोकेशन ऑन रखिये और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करिये।शरारती तत्वों से डरे नही बल्कि उनके भिड़ जाएं।
नारी शसक्त होगी तो समाज शसक्त होगा यह ध्यान रखें।
शोशल मीडिया पर अथवा घर मे पार्टी में अपनी झूठी प्रशंशा करने वालों से बचें।
इस अवसर पर अध्यापक शिवेन्द्र राय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, छात्रों में नीरज प्रताप,तनु सिंह,हर्षिता सिंह,आयुषी मिश्रा, वन्दना ,पूजा मौर्य,सनी यादव, इरशाद खान, सहित तमाम लोग उपस्थित थे