ब्लॉक स्तरीय रैली में बच्चों द्वारा प्रदर्शन
मुंडेरवा/बस्ती । खेलकूद के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और साथ ही साथ बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभा भी जागृत होती है । निसंदेह जिस तरह से ब्लॉक स्तरीय रैली में बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
उक्त प्रतिक्रिया अहरा स्टेट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियेश पाल उर्फ प्रितु पाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा के परिसर में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों के शरीर का प्रत्येक अंग स्वस्थ होता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खेलकूद में पराजित टीमों को कभी निराश नहीं होना चाहिए वरन दूने उत्साह के साथ पुनः प्रयास करना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि हमारी शुभकामना है कि जिस तरह से बनकटी ब्लाक के बच्चों ने पूर्व में राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन किया है उसी तरह से पुनः नाम रोशन करें । उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों ने रैली में प्रतिभाग करने के लिए बच्चों को जिस तरह से तैयार किया है काबिले तारीफ है ।उन्होंने शिक्षकों के इस कार्य के लिए बधाई भी दिया। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी श्रीमती अनीता तिवारी ने कहा कि निसंदेह खेलकूद प्रतियोगिता कराने में शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है ।कार्यक्रम के अंत में आयोजित विद्यालय के सहायक अध्यापक अशोक मौर्य आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
रैली के दौरान मुख्य अतिथि के स्वागत में प्राथमिक विद्यालय ककरौली व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना उपस्थित दर्शकों द्वारा की गई।इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृजराज शुक्ल,नंदलाल सिंह, अतुल कृष्ण राज, कृष्णकांत तिवारी, सतीश यादव, मक्खन लाल, हृदय विकास पांडे, धर्मराज, आलोक नाथ वर्मा, शेषमणि पटेल, राजेश सिंह,मोहम्मद असलम, अशोक पांडे, शैलेश मणि त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, चंद्रशेखर, दुर्गेश राव, श्रीमती आशा त्रिपाठी, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, राजकेश चौहान , चन्द शेखर गुप्ता, खुरशीद अहमद, प्रदीप कुमार मिश्र, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।