जनपद न्यायालय के न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह व पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण
देवरिया (गुरूमीत सिंह) आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सिविल जज ( जे 0डी0) ने राजकीय बाल गृह तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरिफ निसामुद्दीन खान तथा सिविल जज ( जे 0डी0) द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय बाल गृह तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में उनके खान-पान, रहन-सहन तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार द्वारा राजकीय बाल गृह के हेमंत को उसके गृह जनपद गोरखपुर में पुनर्वास हेतु जिला परिवीक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे ने राजकीय बाल गृह देवरिया में बच्चों के सोने हेतु उनके विश्रामालय, उन्होंने बच्चों के भोजन हेतु उनके खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा बच्चों के समस्याओं को सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
सिविल जज (जे 0डी0) स्वर्णमाला सिंह द्वारा समय-समय पर ताजे फलों तथा बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े व साफ-सफाई हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिया गया।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान, सिविल जज ( जे 0डी0) स्वर्णमाला सिंह तथा बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, राजकीय बाल गृह देवरिया के कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।