Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

आचार्य नरेन्द्र देव किसान पीजी कॉलेज में अन्तर्महाविघालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

बभनान/बस्ती।बभनान डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बंध आचार्य नरेन्द्र देव किसान पीजी कॉलेज में शनिवार को अन्त र्महाविघालयीय कीड़ा प्रतियोगिता कबड्डी का आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार दूबे अधिशासी अध्यक्ष बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान सम्बोधन करते हुए कहा कि खेल से स्फूर्ति कर संचार होता है प्राचार्य ने पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी सहयोग सिखाया वहीं खेल सम्मान जीवन में परिस्थितियों का सम्मान करना सिखाता है लक्ष्य टीम भावना से मिलता है इस खेल में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा साकेत महाविद्यालय अयोध्या लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज गोंडा आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान किसान पीजी कॉलेज बहराइच आरआरपीजी कॉलेज अमेठी सुल्तानपुर और शिव सावित्री पीजी कॉलेज रुदौली बाराबंकी की टीमों ने भाग लिया मंडल में नंदिनी नगर और रुदौली बाराबंकी की टीमें अपने दमखम के साथ मैदान में उतरी जहां नंदिनी नगर टीम विजय घोषित हुई वहां वही मुख्य अतिथि श्री दुबे एवं प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला दोनों टीमों को पुरस्कृत किया जिसमें का हिमांशु के मैनेजर अनूप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर प्रबंधक विजय कुमार पांडे , विधायक प्रतिनिधि नीरज पटेल और अवध विश्व विद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव आशीष कुमार सिंह , एनाउंसर डॉ अनिल कुमार तिवारी ,एसके पांडे, स्कंद शुक्ला ,श्रवण कुमार शुक्ला, चंद्रभान शुक्ला ,कमलेश कुमार उपाध्याय अमित त्रिपाठी, प्रेम पटवा, अरविन्द कुमार,अनेक गणमान्य लोग एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे