समापन समारोह में और सक्रिय रहेंगे स्काउट गाइड -ए एस ओ सी
बस्ती।सांसद खेल महाकुम्भ के आठवे दिन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती मे स्काउट के द्वारा निरन्तर व्यवस्था सम्बंधित योगदान देने वाली स्काउट टीम को सहायक प्रादेशिक सगंठन आयुक्त बस्ती मडंल सुरेश प्रसाद तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समापन समारोह में कुमार विश्वास जी के आगमन की वजह से आने वालों की संख्या ज्यादा रहेगी,इसलिए स्काउट गाइड टीम को और सक्रिय रहने की जरूरत होगी।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ कुलदीप सिहं, जिला सगंठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल के साथ, जी आर एस इण्टर कालेज बस्ती , किसान इण्टर कालेज बस्ती, झिन्कूलाल कलवारी के स्काउट, ट्रेनिगं काउसलर स्काउट श्रवण गुप्ता, अबू अनस मेकरानी, प्रभात विक्रम सिह, सचिन यादव, अखिलेश प्रजापति, निखिल चौधरी, संकल्प श्रीवास्तव, हरिओम की सहभागिता रही।