इनरव्हील क्लब बस्ती के द्वारा अमहट घाट पर मनाई गई देव दीपावली
बस्ती।कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली और गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जाता है इस दिन गंगा घाट पर दिवाली मनाई जाती है मान्यता है कि आज के दिन स्वर्ग लोक से देवी देवता गंगा जी में स्नान की डुबकी लगाने धरती पर उतरते हैं इसी खुशी में पूरे घाट को दीपक की रोशनी से जगमगा दिया जाता है।
क्लब की सदस्यों द्वारा अमहट घाट पर देव दिवाली मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ CDO की वाइफ श्रीमती श्रेया मैंने दीप प्रज्वलित करके किया
फिर सभी ने हाजी गेम खेला डांडिया डांस के साथ-साथ चाय पकौड़े का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर घाट की सीढ़ियों पर दीप प्रज्वलित करके यह पर्व मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा श्रीमती पूनम गाड़ियां और कई सदस्य भी मौजूद रही
क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती आशा अग्रवाल ने देव दिवाली की सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में कमल गाड़ियां सविता डीडवानिया कल अग्रवाल अनीता अग्रवाल नीतू अरोरा साधना गोयल निधि गुप्ता उमा अग्रवाल आभा सिंह सुनीता मोदी सुमन मोदी रिंकी सावलानी पारुल टीबड़ेबाल आदि सदस्य मौजूद रही।