पुनरीक्षण कार्य में पूरे मनोयोग से बीएलओ करें कार्य
देवरिया। (गुरूमीत सिंह) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में विधानसभा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से जुडे सभी अधिकारियों व बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने स्पष्ट रुप से कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जहां पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बूथ स्तरीय अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार किए जाने की चुनौतीपूर्ण अहम जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर है, इसलिए पूरी तन्मयता व मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो को आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करेगें। इसके लिए छूटे हुए महिला मतदाता, 18 से 20 वर्ष के छात्राओं जिनकी अर्हता आयु 01 जनवरी 2022 को पूर्ण हो रही हो, उनका फार्म-6 सभी बीएलओ अनिवार्य रुप से प्राप्त करेगें। शादी के बाद ससुराल आयी महिलाओं एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गयी सर्वे अनुसार भी छूटे हुए महिला मतदाताओं को भी अवश्य ही मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु उनके फार्म लिए जाए। ऐसे कास्तकार जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम विलोपित करते हुए उनके जगह जिनके वरासत हुए हैं, उनका भी नाम अवश्य ही जोडा जाए। हर हाल में जेण्डर रेशियों मेनटेन किया जाना है, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि 2011 की जनगणना में जेण्डर रेशियो 1000 पुरुष के सापेक्ष 1013 महिलायें हैं, जबकि इसकी तुलना में मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो कम है। इस पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सुपरवाइजर बीएलओ के कार्यो की अपने स्तर से अनुश्रवण सुनिश्चित करेगें। उन्होने इस दौरान खराब जेण्डर रेशियों वाले कुछ बीएलओ से सीधा संवाद किया व उनके कार्य प्रगतियों को जाना तथा उन्हे आगाह करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में सुधार आना चाहिए, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने से कोई गुरेज नही होगा। उन्होने पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 201, 239, 179, 321 के बीएलओ से महिला मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य के तहत कम आवेदन लिए जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार रुद्रपुर विधानसभा के बूथ संख्या 310, 298, देवरिया विधानसभा के बूथ संख्या 110, 213, रामपुर कारखाना विधानसभा के बूथ संख्या 122, 205, 215, भाटपाररानी बरहज विधानसभा के बूथ संख्या 324, 217,283 के बीएलओ से रैण्डमली कम प्रगति पाए जाने पर सीधा संवाद कर उनसे जानकारी की। सभी बीएलओ को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि हर हाल में प्रगति आनी चाहिए, अन्यथा कठोरतम कार्यवाही के लिए बाध्य होना पडेगा। उन्होने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध करायें, ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने कहा कि सभी बीएलओ विशेष अभियान के तहत आयोजित होने वाले विशेष कैम्प 21 नवंबर को अपने बूथों पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेगें व फार्म प्राप्त करेगें। सभी घरों में यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से न छूटे, उनके फार्म अवश्य ही लें। साथ ही जिनके नाम विलोपित किए जाने हो या त्रुटिपूर्ण हो, उनके से भी निर्धारित फार्म 7 व 8 अवश्य ही प्राप्त कर उसकी फीडिंग सुनिश्चित करायें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, बरहज धु्रव कुमार शुक्ला, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी गण, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।