Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सर्प दंश से हुई बालक की मौत ने लिया नया मोड,पीडित परिबार सीएमओ कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार

बांसी । 28 सितंबर को पथरा थाना क्षेत्र के कोटिया गडोरी निवासी रामप्रसाद दूबे के छोटे पुत्र अनिल कुमार दूबे(15) को रात्रि मे 09 बजे के करीब सांप ने काट लिया था।जिसको लेकर आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गए।वहां अस्पताल के डॉक्टर नदारद रहे। लगभग आधे घंटे बाद डाक्टर आए तो उन्होंने कहा की कुछ खरोच लगा है सांप ने नहीं काटा है घरवालों के बार बार कहने पर डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी सर्पदंश के स्थान पर ड्रेसिंग कर दिया ।कुछ देर बाद जब लडके की हालत बिगड़ने लगी तब डॉक्टर ने पीड़ित को रिफर किया। इतना कुछ करने के बाद डॉक्टर वहां से भाग गए ।पीड़ित को लेकर जैसे ही परिवार वाले अस्पताल से बाहर निकले कि उसने दम तोड़ दिया ।इस बारे में पिता राम प्रसाद दुबे ने कहा की डॉक्टर के लापरवाही से मेरे बच्चे की जान गई है। डॉक्टर को कसूरवार मानकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक लिखित शिकायत कर दिए हैं ।इस बारे में सीएमओ डॉक्टर इन्द्रजीत विश्वकर्मा का कहना है की कोई भी डॉक्टर किसी भी परिस्थिति में मरीज के जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है ।मेरे पास लिखित शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर देखते हैं।