Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

धूमधाम से मनाई गई राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारत भारी, परसा इमाद, मल्हवार, अमौना पाण्डेय,मझौवा खास,रीवा,तरैना, चौकनियांं,पड़िया,खरगौला, कठौतिया आलम आदि विद्यालयों पर प्रातः 8 बजे ध्वज फहराया गया। भारत भारी के समाजसेवी प्रेम नाथ पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान केश्ररी मिश्रा ने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवनयापन करने की लोगों से अपील की। इन्चार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सबलोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ,राम विलास सिंह यादव, इश्तियाक अहमद,इरशाद अहमद,रामसजीवन,सुनील कुमार, श्रीमती केश्ररी मिश्रा,श्रीमती नीतू शुक्ला, मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।