Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
ज्ञापन में 25 जुलाई 2018 को उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट की जानकारी देने, सहमति के बाद उसे लागू करने, शिक्षा मित्रों के सेवा काल को 62 वर्ष 12 माह करते हुये सम्मानजनक वेतनमान देकर भविष्य सुरक्षित करने, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा मित्रों के 19 वर्ष के सेवा अनुभव को देखते ुहुये प्राथमिक विद्यालय में समायोजित करने, प्रदेश में लगभग 3 हजार मृतक शिक्षा मित्र परिवारों को आर्थिक सहायता देने, मूल विद्यालय वापसी से वंचित शिक्षा मित्रों को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुये मूल विद्यालय या महिला शिक्षा मित्रों को पति के निवास स्थान के नजदीक के विद्यालय में वापस करने, महिला शिक्षा मित्रों को भी अर्न्तजनदीय स्थानान्तरण का लाभ दिये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश मिश्रा, वीरेन्द्र शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय यादव, शेख बहादुर सिंह, अशोक सिंह, वृजेन्द्र यादव, अरशद जमाल, लालता प्रसाद, राजेश कुमार, अविनाश मिश्र, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रूप चन्द्र, दिनेश उपाध्याय आदि शिक्षा मित्र शामिल रहे।