Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

घाटों पर मुंडेरवा नगरपंचायत की तरफ से रहा विशेष इंतजाम

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया ।घाटों पर शाम 4बजे से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का सूप डाला लेकर आना शुरू हो गया और छठ गीतों से समूचा वातावरण भक्ति में हो गया तो छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा के साथ पानी में उतर कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पर्व सूर्य की उपासना का पर्व है ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की आराधना से सभी की मन वांछित कामनाएं पूर्ण होती हैं । इस ब्रत में कठोर नियमों का पालन किया जाता है तथा स्वच्छता एवं पवित्रता का खास ध्यान रखा जाता है ।

सुबह से ही महिलाएं विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने के साथ ताल सजाने में जुटी रहीं ।सांय होते ही जब व्रती महिलाएं घाट की ओर चली तो मानो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोलह श्रृंगार युक्त महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सौभाग्य की कामना की ।गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा ।मुंडेरवा नगर पंचायत की तरफ से मुंडेरवा लोहदर,अहरा,बोदवल पोखरों पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ सुरक्षाव्यवस्था के मद्देनजर घाटो पर रस्सी भी बधवाया गया था जिससे कोई गहरे पानी में न जा सके।