बाबा राम निहाल दास कुटी उमरिया में लगा मेला उमड़ी भीड़
– भोर से ही दर्शन करने में पहुंचने लगे श्रद्धालु
दुबौलिया/बस्ती।विकास क्षेत्र के बाबा राम निहाल दास कुटी उमरिया में यम दुतिया पर लगा विशाल मेला बड़ी संख्या में लोगों ने मेले में पहुँच कर दर्शन कर पूजा अर्चना किए।शनिवार की भोर से ही बाबा राम निहाल दास कुटी उमरिया में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा जो शाम तक चलता रहा। जिले के दूर दूर से आए व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें को लगा रखे थे। लोगों जमकर खरीदारी की। वही मंदिर परिसर में मिले पहुंचने वाले लोग बाबा राम निहाल दास जी का दर्शन करके पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं।लोगों की मान्यता है कि जो लोग इस मंदिर पर पहुंचकर सच्चे मन से मनौती व मन्नत मांगते हैं उनकी पूरी होती है। प्रत्येक मंगलवार को मेला लगता है। प्रत्येक यम द्वितीया को विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें बस्ती के अलावा अंबेडकर नगर के लोग हैं इस मेले में पहुंचकर मंदिर में दर्शन करते हैं।वही मेले बस्ती के हडिया से महिला की चैन किसी ने निकाल ली। मेले में दुबौलिया पुलिस के अलावा कप्तानगंज कलवारी की पुलिस उपस्थित रहे वहीं प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया मनोज त्रिपाठी के साथ भ्रमण करते नजर आए उन्होंने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में जगह जगह पर बैरिकेटिंग की गई है पुलिस मेले में भ्रमण कर रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।