Monday, April 28, 2025
Others

सेंट्रल एकेडमी में धूम धाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव

बस्ती जिले के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय सेंट्रल एकेडमी में दीपावली एवं धनतेरस के अवसर पर दीपावली महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कायक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर श्री जे पी तिवारी जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। दीप प्रज्वलन के बाद छात्र छात्राओं ने रामलीला का आयोजन किया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न झाकियां एवं नृत्य का प्रदर्शन कर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता के चरित्र को दर्शाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री राम की बाल कलाओ से लेकर रावण वध तथा अयोध्या वापसी पर अयोध्या वासियों द्वारा दीप जला कर उनके स्वागत को दर्शाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर जे पी तिवारी जी ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता जी का माल्यार्पण किया गया तथा साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में डा. श्री बी. बी. तिवारी जी ने उपस्थित रह कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी के किरदार को निभाने वाली छात्राओं सौम्या पाल, अनन्या, एवं अंशिका चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

साथ में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगोली और दिया मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा मनमोहक रंगोली और दीप बनाई। विद्यालय के डायरेक्टर और प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और साथ ही अध्यापक/अध्यापिकाओं को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाई एवं उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान श्री ऋषि तिवारी जी प्रधानाचार्या वंदना सिंह, उप प्रधानाचार्य रजत मिश्रा, एकेडमिक इंचार्ज सीमा पाल एवं शालिनी सिंह, रंजू पांडेय, सादिया, अनुज तिवारी, रूप चंचल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शोभित शुक्ला, शरद शुक्ला, अखंड प्रताप सिंह, वरुण, अरशद, इंजमाम उल हक, रितेश जी उपस्थित रहे।