Friday, June 28, 2024
उत्तर प्रदेश

हमे केवल शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक रूप से स्वच्छता अपनाना होगा-देवेन्द कुमार

मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद के तत्त्वावधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर द्वारा महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती वर्ष समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” पर संगोष्ठी, सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कार्यलय, मुरादनगर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें केवल शारिरिक रूप से ही नही अपितु मानसिक रूप से भी स्वच्छता को अपनाना होगा। गांधीजी ने भी कहा है कि हर व्यक्ति स्वच्छता को इस प्रकार ग्रहण करे कि वह हमारी आदत बन जाये।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सर्वधर्म प्रार्थना कराई तत्पश्चात अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुरादनगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर श्री अमित कुमार एवं सब इंस्पेक्टर श्री मनीष द्वारा मुरादनगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने वाले सफाईकर्मी श्री अमित, श्री गुलशन, श्री सतीश, श्री जितेन्द्र, श्रीमति बबीता एवं श्रीमति बिंदू को मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले समस्त लड़कियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने देश भक्ति की कविता सुनाकर सभी युवाओं में जोश भर दिया । कार्यक्रम में सभी को कोरोना बचाव हेतु मास्क का वितरण किया और अम्बेडकर पार्क में बनायी गयी मास्क बैंक का भी अवलोकन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला उन्नती प्रशिक्षण की अध्यक्षा श्रीमति दुर्गेश शर्मा, सचिव श्रीमति पवित्रा, एन वाई वी नीतीश, विकास, दया, अजय, पवन एवं युवा मंडल अध्यक्ष सनोवर खान उर्फ सोनू, तालिब और सरिता, पूजा, अंशु, सुमित, परविंदर, उदयवीर मनमोहन सिंह का सहयोग रहा ।