राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी-बीएसए
अच्छे कार्य की शुरुआत आज ही करें,कल का इंतजार न करें
बस्ती।अच्छे कार्य की शुरुआत आज ही करें, कल का इंतजार ना करें यह विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने व्यक्त किया वह गांधी जयंती के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण,पौधरोपण के उपरांत व्यक्त किया कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए किसी मुहूर्त का इन्तेजार न करके,अपने कार्यदायित्वों का निर्बहन महत्वपूर्ण होता है,विद्यालय से लेकर कार्यालय तक एक बदलाव दिखे,हर जगह साफ सफाई और कर्तव्यनिष्ठता परिलक्षित हो ऐसा प्रयास हम सबको मिलकर करना है, उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पोषण जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की,इसी क्रम मे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन किया, जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह की अगुवाई में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लेखाधिकारी अतुल कुमार चौधरी,कुसुम लता तिवारी डीआई, जिला समन्वयक अमित मिश्रा,सुनील त्रिपाठी, चंद्रभान पांडेय,रामचंद्र यादव,एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव,अंगद प्रसाद पांडेय ,आशा त्रिपाठी अजय शुक्ला,अख्तर हुसैन,संतोष गुप्ता, संतोष सिंह,शाह बाबू संजय श्रीवास्तव,गौरव सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार यादव,कलीम हसन, रितु पांडेय, प्रीति मौर्या ,मंजू लता,संजय कुमार, मोहम्मद अतहर, रामकृष्ण मौर्या,अमित श्रीवास्तव,विमल त्रिपाठी,संजय श्रीवास्तव,गिरीश श्रीवास्तव,अशोक कुमार शुक्ला,कलीमुद्दीन बृज किशोर,जगदीश सुनील श्याम नारायण सुभाष,रामअचल आदि की सहभागिता रही।