Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फीता काटकर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारम्भ

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2022 का शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2021 से पूरे माह विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2022 चलाया जायेगा जिसमें बीएलओ नए मतदाताओं को चिन्हित करके उनका नाम बढ़ाने तथा मतदाताओं के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार सहित विभिन्न कार्यवाहियां करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश क्रम में 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान और स्वीप के तहत पूरे माह आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यालय के छात्र/छात्राओं को ‘‘लोकतांत्रित प्रक्रिया में निर्वाचन का महत्व’’ को नितान्त व्यवहारिक तरीके से बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को मतदाता प्रक्रिया में प्रतिभाग करने में अनिवार्य रूप से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु की सलाह दिया। उन्होेंने विशेष तौर पर छात्र/छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि वे देश का भविष्य है और उनका एक-एक मत लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अन्य देशो के सापेक्ष भारतीय लोकतंत्र और निर्वाचित प्रक्रिया की अच्छाईयों की भी तुलनात्मक व्याख्या किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा पूरे माह घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा तथा 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर और 27 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान की तिथियो में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी बूथ पर उपस्थित रह कर मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने, हटाने एवं संशोधित करने के सम्बन्ध में नियमानुसार जरूरी प्रारूपों को भरवाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक, नवयुवतियों एवं महिला मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने पर विशेष जोर रहेगा। इसके लिए उनका प्रारूप-6 भराने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रूचि लेकर फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते है। प्रारूप के साथ जरूरी अभिलेखों में एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं अपने परिवार के किसी सदस्य का पूर्व में जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न करनी होगी।
ऐसे व्यक्ति जिनकी मृृत्यु हो चुकी है परन्तु उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है अथवा ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश अन्य स्थानों पर निवास करने लगे है उनका नाम हटाने के लिए भी बीएलओ द्वारा प्रारूप-7 भरवाया जायेगा। निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर निवास करने लगे है ऐसे लोगों के लिए बूथ परिवर्तन हेतु प्रारूप-8क भरवाने की सुविधा रहेगी।
उप जिलाधिकारी सदर नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन नामावली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां भी तेज कर दी गई ताकि लोग अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक बनें तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार प्रयोग करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रधानाचार्य हीरालाल पी0जी0 कॉलेज, प्रधानाचार्य निशा यादव, सहित मतदाता पुनरीक्षण अभियान से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहें।