Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

न्यायमूर्ति राजेश टण्डन राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत

बस्ती। न्यायमूर्ति राजेश टण्डन को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ0 कुलदीप मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समाज के दबे-कुचले, पिछड़ों, गरीबो, शोषितों के हक और हुकूक के लिए राजेश टण्डन सदैव प्रयासरत रहे हैं। निश्चित रूप से इनके अनुभवों का लाभ मिलेगा जिससे राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन अपने दायित्वों का निर्वहन और कुशलता से पर सकेगी।
बताते चले कि न्यायमूर्ति राजेश टण्डन उत्तराखंड लॉ कमीशन के अध्यक्ष और
आर0टी0आई0 ऑनलाइन सर्विसेज के मुख्य लीगल एडवाइजर भी है। न्यायमूर्ति राजेश टण्डन ने 4 किताबे भी लिख चुके है। जस्टिस राजेश टण्डन को उत्तराखंड सरकार द्वारा मुस्लिम विधि किताब को लिखने के लिए प्रेस्टीजियस साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। चेयरमैन डॉ0कुलदीप मिश्रा ने बताया कि न्यायमूर्ति राजेश टण्डन साईबर अपीलेट ट्रिव्यूनल नई दिल्ली के चेयरमैन, एडमिशन एंड फीस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन, लॉ कमीशन उत्तराखंड के चेयरमैन, ह्यूमन राइट्स कमीशन उत्तराखंड के मेंबर का दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन कर रहे है। अब न्यायमूर्ति राजेश टण्डन को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
न्यायमूर्ति राजेश टण्डन को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ0कुलदीप मिश्रा, राष्ट्रीय प्रमुख डॉ0 ऋषिन्द्र मिश्रा, संरक्षक नई दिल्ली सी0वी0तिवारी, संरक्षक उत्तर प्रदेश के0एस0सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ0 अमरनाथ विश्वकर्मा ने प्रसन्नता जाहिर किया है।