डा. अनुरूद्ध वर्मा के निधन पर शोक
बस्ती। होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद भारत सरकार के पूर्व सदस्य लगभग 65 वर्षीय डा. अनुरूद्ध वर्मा का पोस्ट कोविड से 31 अक्टूबर रविवार को भोर में उनके आवास पर ही निधन हो गया।
रिसर्च सोसायटी ऑफ होम्योपैथी के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि वे होम्योपैथी चिकित्सा के महत्वपूर्ण स्तम्भ थे और इन दिनों लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित आवास में रह रहे थे।
डा. अनुरूद्ध वर्मा के निधन पर डा. बी.बी. मिश्रा, डा. अम्बिका, डा. वीरेन्द्र तिवारी, डा. शैलेन्द्र तिवारी, डा. दिनेश कुशवाहा, डा. आर.पी. मौर्य, डा. आलोक रंजन सहित अनेक चिकित्सकों ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया।