प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सीसी रोड का उद्घाटन
बस्ती। रविवार को साऊंघाट विकास खण्ड के पकरी नासिर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के परिसर में समूचे मैंदान के चारो ओर मनरेगा योजना से कराये गये सीसी रोड का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता राम सुमेर ने किया। कहा कि इस रोड के बन जाने से जहां छात्रों को सुविधा हो गयी वहीं गांव के लोग भी इसका लाभ उठायेंगे।
उद्घाटन अवसर पर अध्यक्षता डॉ. मो रजा ने किया, कहा कि ग्राम प्रधान भानमती यादव का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव , सचिव माण्डवी सिंह, जे ई मनरेगा संजय सिंह, मो खालिद खान, विजय कुमार, रोजन अली, बाबूराम चौधरी, एजाज अहमद,राम कुबेर,अकील अहमद, राम दुलारे, सद्दाम हुसेन, अमरजीत यादव, निशा देवी सारिका, मूलचंद, नासिर अली, मो.सोएब खान, मो अयूब,राजू, विकास यादव, गोविंद, अमित, छोटेलाल, सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।