नोडल अधिकारी द्वारा की गयी विकास कार्यो की समीक्षा
संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, होमगार्ड, उ0प्र0 शासन, अनिल कुमार ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के साथ विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यो, निर्माण कार्यो एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया।
समीक्षा के दौरान जनपद के विभिन्न विभागों की आकड़ों एवं प्रगति के आधार पर क्रमवार समीक्षा की गयी। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद में नये विद्युत कनेक्शन देने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिशाषी अधिकारी विद्युत से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के तुरन्त बाद सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए विद्युत कनेक्शन से अच्छादित कर दिया जाए। पी0डब्लू0डी0 द्वारा जनपद में नई सड़कों का निर्माण एवं सड़को का चौड़ीकरण आदि की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अधिकारी द्वारा सही आकड़ा न बता पाने पर नोडल अधिकारी ने नराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में प्रगति के यथार्थ आकड़ों के साथ बैठक में प्रतिभाग करने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद के 28684 किसानों का खरीफ की फसल का बीमा कराया गया है जिसके सापेक्ष लगभग 2 करोड़ 16 लाख के प्रीमियम का भुगतान किसानों द्वारा किया गया है, उन्होंने बताया कि फसल क्षति की दशा में किसानों को बीमा कम्पनियों से क्षतिपूर्ति दिलाने का कार्य नियमानुसार किया जा रहा है। पशु पालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मंे 2855 निराश्रित गोवंशों को आश्रय स्थल में संरक्षित किया गया है तथा 444 गोवंशों को निराश्रित सहभागित योजना के अन्तर्गत किसानो को सुपुर्द कर दिया गया। पशुओं का टीकाकरण एवं इयरटैगिंग का कार्य नियमित तौर पर किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0बी0 विश्वकर्मा से विभिन्न बिन्दुओं जैसे चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाआंे की उपलब्धता आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड से लाभार्थी परिवारों की संख्या, कोविड-19 वैक्सीनेशन, वेक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्रम, टीकाकरण आदि विभिन्न बिन्दुओं पर पुछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पेयजल मिशन में प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में 25 पेयजल परियोजनाओं के सापेक्ष 14 पेयजल परियोजनाएं पूर्ण कर ली गयी है एवं शेष पर कार्य चल रहा है। जनपदवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में अपूर्ण परियोजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण कर संचालित कराने के निर्देश नोडल अधिकारी ने दिये। वन विभाग की समीक्षा केे दौरान बताया गया कि इस वर्ष वन विभाग द्वारा कुल 12 लाख 78 हजार एवं अन्य विभागों द्वारा 16 लाख 35 हजार पौधो को रोपित कराये जाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। कायाकल्प योजना के तहत जनपद के कुल 1247 विद्यालयों के सापेक्ष 984 विद्यालयों को संतृप्त किया जा चुका है। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने श्रमिकों का पंजीकरण एवं उनकों श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की माध्यम से दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि शासन श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा, जीवन सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को शत प्रतिशत श्रमिको का पंजीकरण कर इनके पात्रता के अनुसार संचालित योजनाओं से आच्छादित किये जाने का निर्देश दिया तथा श्रमयोगी मान धन योजना में पंजीकृत श्रमिकों द्वारा एल0आई0सी0 के माध्यम से बीमित किये जाने वाले 50 श्रमिकों का विस्तृत विवरण एल0आई0सी0 से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराने को कहा।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों, कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में कार्याे को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए, किसी भी स्तर पर लम्बित प्रकरणों को विशेष रूप से आपसी समन्वयता बना कर निस्तारण करा दिया जाए। विभाग से सम्बंधित डाटा को तत्काल सम्बंधित वेवसाइट पर अपलोड कर दिया जाए। अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण, सिचाई विभाग, उद्योग विभाग, पेंशन, छात्रवृत्ति, सामुहिक विवाह, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, आगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, कौशल विकास मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, खाद एवं सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि सहित आवश्यकतानुसार अन्य विभिन्न बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर पी0डी0 डी0डी0 शुक्ल, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक ओे0पी0 त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, पू0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर0के0 सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0, ए0के0 सिंह व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।