बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर
बस्ती। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में पूर्व माध्यमिक स्तर के प्रतिभागियों द्वारा निरंतर ब्लॉक स्तरीय एवं जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है, उल्लेखनीय है कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होनी है। प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडेय ने बताया कि विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं का अभ्यास विद्यालय स्तर पर निरन्तर किया जा रहा है जिसका प्रदर्शन ब्लाक स्तर और जनपद स्तर पर किया जायेगा,मौके पर मौजूद जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि ब्लाक प्रतियोगिताओं के बाद जनपद स्तरीय और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता होनी है, मण्डल और प्रदेश स्तर प्रतियोगिताओं के लिए शासन स्तर से पुनः पत्र आ चुका है, शीघ्र ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला द्वारा की जायेगी,खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहा कि समस्त संकुल में खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी निरंतर करते रहने की जरूरत है।