Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से कार्य किया है-मोदी

सिद्धार्थनगर 25 अक्टूबर (राना प्रताप श्रीवास्तव ) , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के किये निरन्तर कार्य कर रही है।मेडिकल कालेज का निर्माण पूर्वांचल के लिए डबल डोज लाया है।

आज 2329 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सहित देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की धरती से आज 9 मेडिकल कालेज के शुभारम्भ हो रहा है ये स्वास्थय निरोग को आगे बढ़ाएगा।उत्तर प्रदेश आस्था,आध्यत्म की विरासत है और इस विरासत को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पिछली सरकारों ने पूर्वांचल को बीमारी से जूझने के लिए छोड़ दिया था लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी तब से यहां स्वास्थ्य चिकित्सा में एक चमत्कार हुआ है।

मेडिकल कालेज के निर्माण होने से पूर्वांचल पूरे प्रदेश को ही नहीं देश में डॉक्टरों की कमी पूरी करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गरीबों किसानों वंचितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आजादी के बाद से पूर्व की सरकारों ने स्वास्थ्य चिकित्सा पर कोई ध्यान नहीं दिया था और जब गांव में लोगों की तबीयत खराब होती थी तो बड़े शहर में इलाज कराने के लिए भागते रहते थे यह हमने महसूस किया है गरीब वंचित किसान माता अपने बेटों को सीने से लगाकर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भागती थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है तब से स्वास्थ्य चिकित्सा में क्रांति आई है आयुष्मान योजना के तहत 90 हजार मरीजों को इलाज मिला है। पहले उत्तर प्रदेश में छह मेडिकल कॉलेज थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्वांचल से (जापानी इंसेफेलाइटिस) दिमागी बुखार 95 प्रतिशत कम हो गया है। पहले की सरकारों ने डॉक्टरों की कमी को महसूस नहीं किया और राष्ट्रव्यापी पर चर्चा नहीं हुई लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉक्टरों की कमी को महसूस किया और डॉक्टरों को बढ़ाने के लिए गरीबों के सपना पूरा करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों में फीस तो निर्धारित कर ही दिया इसके साथ ही नए नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराई है और इसी की देन है कि आज भगवान गौतम बुध की धरती से एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो रहा है। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र ने दो स्वदेशी बैक्सीन का निर्माण करके 100 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवच दिया।