Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

दुबौलिया थाने पर तैनात सिपाही का सहायक लोको पायलट में हुआ चयन

दुबौलिया/बस्ती। कहते हैं मेहनत के आगे किस्मत भी घुटने टेकती है, इस कहावत को दुबौलिया थाने में तैनात सिपाही सुशील गुप्ता ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से सही साबित किया। 2020 बैच के सिपाही सुशील गुप्ता मूल रूप से बलिया जिले के फेफना गांव के रहने वाले है। किसान के घर के होने के कारण पुलिस में नौकरी पाते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन सुशील ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी।
सुशील बताते हैं 1 जून 2021 को दुबौलिया थाने पर पोस्टिंग हुई, पुलिस में नौकरी पाने के बाद हमने पढ़ाई नहीं छोड़ी, कभी-कभी रात्रि गस्त में भी ड्यूटी लग जाती थी, बावजूद हमने कभी हार नहीं मानी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन में सहायक लोको पायलट के पद पर मेरा चयन हुआ है, दुबौलिया प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी व पूरे स्टाफ का बहुत सहयोग रहा है। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया। सहायक लोको पायलट पद पर चयन होने के बाद दुबौलिया थाने के सिपाही शेषनाथ यादव, शिवबन्ध, गोबिंद राव, राधेश्याम, अली आदि ने शुशील गुप्ता को बधाई दी।