पोलियो की तरह कोरोना भी हारेगा, मानवता जीतेगी-डा. फकरेयार हुसेन
चिकित्सकों को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने किया सम्मानित
बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के परिसर में रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से विश्व पोलियो दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसेन ने कहा कि विश्व पोलियो दिवस मनाने की शुरुआत रोटरी इंटरनेशनल ने की । इसकी शुरुआत पोलियो टीका की खोज करने वाली टीम के सदस्य जोनास साल्क के जन्मदिन पर की गई है। पोलियो वैक्सीन की खोज साल 1955 में की गई थी। वहीं, पोलियो संक्रमितों के सबसे अधिक मामले साल 1980 में देखे गए थे। जब एक लाख से अधिक बच्चे पोलियो से संक्रमित हो गए थे। उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत की। इसके तहत 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो टीका दिया गया। वर्तमान समय में पोलियो की दो बूंद बच्चों को पिलाई जाती है। भारत में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। सामूहिक प्रयास से जिस प्रकार से पोलियो से मुक्ति मिली निश्चित रूप से कोरोना पर भी विजय मिलेगी। मानवता विजयी होगी।
अध्यक्षता करते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा. स्नेहल परिमार ने कहा कि पोलियो एक संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। ऐसा होता है जब स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाता है या खाने पीने की चीजें शेयर करता है। इस बीमारी को पोलियोमाइलाइटिस भी कहा जाता है। बच्चे पोलियो से अधिक शिकार होते हैं। इस बीमारी से आज भी कई देश जूझ रहे हैं। वहीं, साल 2012 में भारत पोलियो मुक्त देश की सूची में शामिल हो चुका है।
विशिष्ट अतिथि डा. वी.के. गौतम ने कहा कि पोलियो पर विजय देश के लिये बड़ी उपलब्धि है। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से समाप्त करने में चिकित्सकों के साथ ही रोटरी का बड़ा योगदान रहा है। रोटरी अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय, सचिव मुनुरूद्दीन, टी.एस. श्रीवास्तव ने कहा कि पोलियो की तरह कोरोना एक बड़ी चुनौती है, इससे मिलकर निपटना होगा।
इस मौके पर डा. फकरेयार हुसेन, डा. स्नेहल परिमार, विनोद कुमार, रंजन श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, समीर श्रीवास्तव, मनीष को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा और रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से कोरोना सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. वी.के. वर्मा ने पोलियो से ग्रसित मनोज कुमार और सोमई को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
गोष्ठी का संचालन करते हुये डा. रामकृष्ण लाल जगमग, डा. अफजल ने पोलियो के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. मुन्नालाल, डा. लालजी यादव, ज्ञानदास चौधरी, शिव प्रसाद, धर्मेन्द्र, सोहनलाल वर्मा, शिवशंकर चौधरी, अंकुर पाण्डेय, उत्कर्ष दूबे, रामस्वरूप, जोखू यादव आदि उपस्थित रहे।