Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

संत कबीर नगर | जितेन्द्र पाठक | राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एफ एम डी सी पी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल महोदया द्वारा पशुपालन विभाग के 9 सचल वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कार्यक्रम पूरे अक्टूबर माह तक संचालित किया जाएगा । जिसमे जनपद के कुल 228700 गोवंश एवं महिष वंसीय पशुओ को खुर पका मुंह पका का टीका लगाया जाएगा । सभी पशुओ के कान मे टैग भी लगाया जाएगा तथा टीका लगाए गए सभी पशुओ को भारत सरकार की साइट पर अपलोड भी किया जाएगा । जनपद के सभी 794 ग्राम सभाओ मे यह टीकाकरण किया जाना है । जिसमे प्रत्येक 1000 पशु पर एक वैक्सीनेटर एवं एक टैगिंग असिस्टेंट का भी चयन किया गया है । टीकाकरण के प्रभाव का आकलन करने हेतु 100 पशुओ मे प्री वैक्सीनेशन एवं पोस्ट वैक्सीनेशन सीरम सैंपल भी एकत्रित करके जांच हेतु प्रेषित किया जाएगा । सभी पशुपालको से अपील है कि अपने पशुओ को खुर पका मुंह पका नामक घातक रोग से बचाने के लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाएं तथा पशुओ के कान मे टैग भी लगवाए । भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण केवल उन्ही पशुओ का किया जाएगा जिसके कान मे टैग लगा हुआ है । जनपद के सभी पशुपालन किसानो से इस अपील के साथ कि आप सभी लोग इस योजना का सहयोग करते हुए भरपूर फायदा ले । उक्त कार्यक्रम प्रभारी पशुपालन अधिकारी टीपी मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे संपन्न हुआ । जिसमे डॉक्टर ओ पी मिश्रा समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।