Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

पूर्व मुतव्वली हमीदुल्ला खां को 21 को चार्ज देने का निर्देश

बस्ती । जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद 20 अक्टूबर को खैर ट्रस्ट वक्फ नं. 38 के पूर्व मुतवल्ली हमीदुल्ला खां ने ट्रस्ट का चार्ज मुतवल्ली मो. अकरम खां को नहीं सौंपा। 20 अक्टूबर बुधवार को खैर इण्टर कालेज के परिसर में प्रधानाचार्य मुहम्मद याहिया, मुतवल्ली मो. अकरम खां उपस्थित हुये किन्तु पूर्व मुतवल्ली हमीदुल्ला खां नहीं पहुंचे। उनके चार्ज में 4 पास बुक, चार चेक बुक, चार रजिस्टर, मकान व दुकान लगभग 300 व 13 वर्ष का रेकार्ड है। तहसीलदार बस्ती ने निर्देश दिया कि 21 अक्टूबर गुरूवार को 10 बजे तक पूर्व मुतवल्ली हमीदुल्ला खां चार्ज हस्तगत करा दें।