Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव बने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष

बस्ती। प्रख्यात चिकित्सक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आईएमए) का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बधाइयां और शुभकामनायें दिया है। स्वास्थ्य व सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने डा. अनिल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उन्हे बधाइयां देते हुये कहा कि ये बस्ती जनपद के लिये गर्व की बात है।

नामी गिरामी संस्था का प्रतिनिधित्व बस्ती के हिस्से में आया, इसका सारा श्रेय डा. अनिल श्रीवास्तव की सक्रियता तथा सचिव व जिलाध्यक्ष के पद पर लम्बे समय तक निर्विवाद योगदान को जाता है। सलाहकार समिति के प्रदेश सचिव अपूर्व शुक्ला ने कहा डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव चिकित्सकों के हित में वर्षों से उनकी आवाज बनते रहे। उनके समर्पण और योगदान के चलते संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी। निश्चित रूप से चिकित्सक उन पर गर्व करेंगे और संगठन उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।

फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक भाटिया, आदि ने फूल मालाओं से डा. अनिल का स्वागत किया।