Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

प्रथम प्रयास में ही आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया किसान का बेटा

बस्ती।विकास खंड साँऊघाट की ग्राम पंचायत बनकसही का गरीब लाल राकेश चौधरी आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बेहत्तर स्थान बनाते हुए उत्तीर्ण किया हैं। राकेश के पिता एक किसान थे, जिनकी मौत सात साल हो गई हो गई हैं। राकेश के बड़े भाई लालजी चौधरी जो खेती किसानी के बल पर छोटे भाई को हाईस्कूल की परीक्षा ऊर्मिला एजूकेशनल एकेडमी तथा इंटर की परीक्षा पुर्वांचल इंटर कालेज मुण्डेरवा से उत्तीर्ण कराया। इसके बाद छोटे भाई राकेश को कोटा भेंजकर आईआईटी की तैयारी करवाया। जहाँ से प्रथम प्रयास में ही आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले व ब्लाँक का नाम रौशन किया हैं। इसकी इस सफलता पर माँ भानमती, बड़े भाई लालजी चौधरी बहन चाँदनी चौधरी काफी खुश हैं।
राकेश चौधरी ने बताया कि बड़े भईया व माँ के आशीर्वाद से इस परीक्षा को पास कर पाया हूँ। खेती के बल पर भाई व माँ ने मुझे कोटा भेंजें। जहाँ पर मैं रहकर तैयारी किया और प्रथम प्रयास में ही मुझे ये सफलता हासिल हुआ हैं।
राकेश चौधरी की इस सफलता पर गांव व क्षेत्र के ग्राप्रप्र राजन चौधरी, राजकुमार, रासिद खान, राघवराम चौधरी, सुनील, रामनरायन, रमेश कुमार, अमित कुमार सिंह आदि ने बधाई दिया हैं।