Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

महाअष्टमी के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट्स ‘ जलसा ‘ कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती।देल्ही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती मे महाअष्टमी के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट्स ‘ जलसा ‘ कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की डायरेक्टर बीना सिंह, प्रबंधक जे पी सिंह एवम विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने मा सरस्वती और मा दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आगे बढाया गया।
कार्यक्रम मे सभी छोटे से बड़े बच्चो एवम उनके अभिभावको सहित सभी अध्यापको ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।बच्चो द्वारा विभिन्न गानो पर डांडिया खेला गया।अभिभावको के बीच भी कई प्रतियोगिताए जैसे बेस्ट कपल्स डांस, बेस्ट कपल्स नोइंग,स्मार्ट कपल्स आदि हुई जिसमे दो दर्जन से ज्यादा अभिभावको ने आगे बढ कर प्रतिभाग किया ।
विद्यालय मे हुई इस डांडिया नाइट्स को सभी अभिभावक ने खुब सराहना की।वही तुरकिष आइसक्रीम,काफी,फ्रूट चाट,चाय,टीकिया फुल्के, एवम गुब्बारे की स्टाल्स पर भी खुब भीङ बनी रही।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बच्चो तान्या तुली,दिव्याँश पांडेय, दर्शिका सिंह,सृष्टिका सिंह ने सीसीए हेड दिव्या त्रिपाठी,जयश्री पांडेय, आरती मिश्रा के साथ मिलकर किया जिसे बहुत सराहा गया।कार्यक्रम आर्गनाइजेशन बबलू रिजवी की टीम से हुआ। विद्यालय प्रबंधक जे पी सिंह एवम ने सभी अभिभावको,बच्चो, अध्यापको को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद दिया वही प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय जिले मे अपनी सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बच्चो को सांस्कृतिक एवम खेल के क्षेत्र मे भी सबसे अच्छी व्यवस्था देने के लिए सदैव प्रयत्नशील है ।अन्त मे प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापको,सुरक्षा कर्मियो,बच्चो ,अभिभावको एवम कार्यक्रम से जुङे सभी सहयोगियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।