Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

भानपुर/बस्ती: रिश्तेदारी की आड़ में घर आने जाने पर महिला का अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अभियुक्त जगदम्बा चौधरी उर्फ रवि को सोनहा पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह 9:40 बजे थाना क्षेत्र के सल्टौआ तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि युवक का उसके घर आना-जाना था घर आने-जाने पर युवक ने महिला का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बीते मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त सहित तीन अन्य पर छेड़खानी करने, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने, धमकी देने व मारने-पीटने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ, हेड कांस्टेबल राज कुमार, विवेक कुमार यादव, संदीप कुमार, आकाश पाण्डेय, खुशबू सिंह शामिल रहीं।