ट्रेन के चपेट में आने से मालक की मौत
मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल)गुरुवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी 15वर्षीय अवयस्क बालक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी।बालक सुबह अपने घर से गांव के दक्षिण स्थित रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए गया था,कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया,और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
जगदीशपुर निवासी शिवा पुत्र रामशरन(15)गुरुवार को भोर में लगभग छः बजे गांव के पीछे दक्षिण तरफ स्थित रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए गया था।उसी दौरान अप ट्रैक पर आरही किसी ट्रेन की चपेट में आ गया,और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।सुबह शौच के लिए गये अन्य लोगों ने ट्रैक पर शव देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दिया।परिजनों ने इसकी जानकारी मुंडेरवा पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा एजाज अहमद शव को कब्जे में लेकर शील बंद कर पंचनामे की प्रक्रिया पूरी कर कर पीएम के लिए भेजवा दिया।दिवंग के पिता रामशरन ने बताया कि शिवा तीन भाईयो में दूसरी नंबर का था और कुछ मंद बुद्धि का भी था।