Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

मनीश कांड में अपराधियों को फाँसी एस पी पर कठोर करवाई की मांग

बस्ती।हाथरस में हुई गैंगरेप मृत्यु बहन मनीषा के लिए बहन के लिए आँल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मांग है कि उसे फांसी हो और पूरे परिवार के सुरक्षा के लिए लाइसेंसधारी बन्दूख दो व दो पुलिस कर्मी हमेशा सुरक्षा में तौनाथ करे व एक करोड़ की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दे जिससे उनका जीवन अस्तर में सुधार हो और वहा के S. P के उपर कड़ी कार्यवाही हो S.P के कार्य प्रनाली कि जाँच हो जिससे हर घर की बेटी सुरक्षित महसूस कर सके बेटीयो पर हो रहे शोषण बन्द हो और आज शाम को सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं कैड़ल मार्च मुड़ाडीहा उर्फ भोपाल पुर से हनुमान गंज तक निकालेगे कल शाम को भी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर दोषियो की फांसी की मांग की ।